Upcoming Event

Location - पर्यावरण जागरूकता व जन जाग्रति यात्रा

Date - 2024-08-02T08:25

पर्यावरण जागरूकता व जन जाग्रति यात्रा

पर्यावरण जागरूकता व जन जाग्रति  यात्रा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग से समाज के गाना माननीय नागरिकों द्वारा हरी झंडी दिखा कर जागरूकता यात्रा 2 अगस्त को प्रस्थान करेगी , जो रिफाइनरी क्षेत्र के आसपास के गांवो में लोगों को जागरूक करेगी और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पौधारोपण भी करेगी ! इस दौरान 11000 पौधे लगाने और उनके संरक्षण का स्थानीय स्तर पर दायित्व सौंपते हुए यह जागरूकता यात्रा 15 अगस्त को देवगढ़,आगोलाई में प्रथम चरण में विराम लेगी और आगे की कार्य योजना पर विचार करेगी !

Location - ITRHD

Date - 2024-02-11T10:00

Nys and itrhd Meeting

NYS संस्था के सदस्यों की पहली बैठक 6 मार्च 2023 के परामर्श के अनुसार हमने शिक्षा , व्यवसाय , खेल व पर्यावरण के क्षेत्र में कुछ विज़न तय किये थे , उसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर हमारे NYS के अध्यक्ष डॉ. दमाराम जी चौधरी (असिस्टेंट प्रोफेसर , जोधपुर कृषि विश्विद्यालय) और सुरेन्द्र सारण (व्याख्याता इतिहास , रा. उ.मा.वि. गूंदियाल नाडी) ने पदम् श्री व पूर्व IAS श्री SK मिश्रा जी द्वारा स्थापित संस्था ITRHD के बुलावे पर India Internation Center , New Delhi में एक वर्कशॉप में 19 जून 2023 को "Gundiyal Nadi Modal Village Project" का प्रेजेंटेशन दिया था , जिससे सभी ITRHD के सदस्य व सलाहकार बहुत प्रभावित हुए थे। इसी प्रोजेक्ट की धरातल पर सम्भावना तलाशने हेतु ITRHD की टीम गूंदियाल नाडी आ रही है , जिसकी बैठक हमने मेंटर्स व मार्गदर्शन मंडल के साथ बैठक रखवाई है।जिसमें विजन को लेकर चर्चा होगी जिसके आधार पर ITRHD नए वित्तीय वर्ष में अपनी कार्ययोजना बनाएगी। अतः इस महत्वपूर्ण बैठक में आप सभी सदस्यगण जरूर पधारें। यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Location - किसान कालदर्शक विमोचन 25 दिसंबर 2023 जोधपुर राजस्थान

Date - 2023-12-25T08:14

किसान कालदर्शक विमोचन 25 दिसंबर 2023 जोधपुर राजस्थान

किसान कालदर्शक विमोचन स्थान dps school के पिछे पाल जोधपुर

Location - NYS

Date - 2024-07-01T22:09

Education will be our first priority (NYS)

Education Provides access to quality education for underprivileged children and make them able to be a good human resource