Posted on City पर्यावरण जागरूकता व जन जाग्रति यात्रा
पर्यावरण जागरूकता व जन जाग्रति यात्रा
पर्यावरण जागरूकता व जन जाग्रति यात्रा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग से समाज के गाना माननीय नागरिकों द्वारा हरी झंडी दिखा कर जागरूकता यात्रा 2 अगस्त को प्रस्थान करेगी , जो रिफाइनरी क्षेत्र के आसपास के गांवो में लोगों को जागरूक करेगी और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पौधारोपण भी करेगी ! इस दौरान 11000 पौधे लगाने और उनके संरक्षण का स्थानीय स्तर पर दायित्व सौंपते हुए यह जागरूकता यात्रा 15 अगस्त को देवगढ़,आगोलाई में प्रथम चरण में विराम लेगी और आगे की कार्य योजना पर विचार करेगी !
.